Anjani Kumar Singh

Anjani Kumar Singh

अंजनी कुमार सिंह

श्री अंजनी कुमार सिंह का जन्म वर्ष 1958 में बिहार के सीवान जिले में हुआ लेकिन बचपन बेगूसराय के चमथा गाँव में बीता। आपने स्नातक की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली से की । आपने सरदर्न क्रॉस विधविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया से एम। बी। ए।  की डिग्री भी प्राप्त ‘की। आप वर्ष 1981 में भारतीय प्रशासनि की सेवा में आये और आपको बिहार कैडर मिला। आपने संथाल परगना ह्यदुमकाहृ एवं वैशाली जिलों के जिला पदाधिकारी का पद संभाला एवं मुजफ्फरपुर, पूर्णिया में प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदस्थापित रहे। केंद्र सरकार के तत्कालीन मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय में निदेशक के पद पर काम करने के बाद आपने बिहार सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में सचिव स्तर पर सेवायें दी। तत्पश्चात आप मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं बिहार के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित हुये। वर्तमान में श्री अंजनी कुमार सिंह मुख्यमंत्री के परामशी एवं बिहार संग्रहालय के महानिदेशक के पद पर पदस्थापित हैं। आपके मुख्य शौक हैंः बागवानी, कला-संस्कृति एवं महिला सशक्तिकरण।

आपकी धर्म पत्नी श्रीमती पूर्णिमा शेखर सिंह सेंटर फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज की निदेशक हैं। आपके पुत्र अनूप सुकांत एवं पुत्री अनूप सृष्टि हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!