Braj Kishore Kuthiala

Braj Kishore Kuthiala

बृज किशोर कुठियाला

जन्म : 25 मार्च, 1948

जन्म, पालन-पोषण एवं स्नातक तक की शिक्षा शिमला में। पंजाब विश्व-विद्यालय, चंडीगढ़, भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान, पुणे एवं भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से शिक्षित एवं प्रशिक्षित। शोध, शैक्षणिक प्रबंधन, पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षा के क्षेत्र में प्रदीर्घ योगदान एवं जनजागरण में सक्रियता। विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता, प्रॉक्टर, समन्वयक—विदेशी विद्यार्थी, निदेशक एवं कुलपति (दो कार्यकाल) के रूप में नवाचार के लिए प्रतिष्ठित हस्ताक्षर। शोध रिपोर्ट मूल्यांकन, शोध पत्र, पुस्तकों, पुस्तिकाओं आदि में लेखन। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं का लेखन एवं संपादन। अंतररष्ट्रीय स्तर पर 21 देशों में शिक्षा प्रबंधन, मीडिया, संस्कृति व सभ्यता के विषयों पर भारत का प्रतिनिधित्व। विगत 50 वर्षों से शिक्षा, संस्कृति व सभ्यता पर विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध एवं मानव अधिकार परिषद् के महासचिव, भारतीय चित्र साधना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचनद शोध संस्थान के अध्यक्ष।

संप्रति : अध्यक्ष, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद्। पंचकुला में निवास।

संपर्क : kuthialabk@gmail.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!