Devendra Chaubey

Devendra Chaubey

देवेन्द्र चौबे (जन्म 1965) हिंदी के चर्चित आलोचक और कथाकार हैं। शिक्षाविद और लेखक के रूप में मॉरिशस, जापान, उज्बेकिस्तान आदि देशों की यात्रा कर चुके देवेन्द्र चाबे की कुछ समय बाद (कहानी-संग्रह), समकालीन कहानी का समाजशास्त्र, कथाकार अमृतलाल नागर : शहर की संस्कृति और इतिहास के कुछ सवाल, आधुनिक साहित्य में दलित विमर्श, आलोचना का जनतंत्र, आधुनिक भारत के इतिहास लेखन के कुछ साहित्यिक स्रोत आदि चर्चित पुस्तकें हैं और 1857 : भारत का पहला मुक्ति संघर्ष, साहित्य का नया सौंदर्यशास्त्र, हाशिये का वृत्तांत : स्त्री, दलित और आदिवासी समाज का वैकल्पिक इतिहास संपादित।

संप्रति : जेएनयू, नई दिल्ली में प्राध्यापक।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!