Jerry Pinto

Jerry Pinto

जेरी पिंटो

लेखक-अनुवादक जेरी पिंटो का जन्म सन् 1966 में हुआ। माहिम मुम्बई में पले-बढ़े जेरी ने एलिफिंस्टन कॉलेज, मुम्बई विश्वविद्यालय से लिबरल आर्ट्स की पढ़ाई की और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुम्बई से लॉ की उपाधि प्राप्त की। मुम्बई के सोफ़ि‍या इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल कम्यूनिकेशंस मीडिया में पत्रकारिता पढ़ाते हैं। साथ ही बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य कर रही संस्था ‘मेलजोल’ के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में भी शामिल हैं।

उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं—‘द एजुकेशन ऑफ़ यूरी’, ‘मर्डर इन माहिम’, ‘एम एंड द बिग हूम’, ‘हेलेन : द लाइफ़ एंड टाइम्स ऑफ़ एन एच-बॉम्ब’, ‘मॉनस्टर गार्डेन’, ‘असाइलम एंड अदर पोएम्स’, ‘सर्वाविंग वूमन’, ‘द ग्रेटेस्ट शो ऑन अर्थ : राइटिंग्स ऑफ़ बॉलीवुड’। उन्होंने मराठी से अंग्रेज़ी में कई कृतियों के अनुवाद भी किए हैं जिनमें प्रमुख हैं—‘बालूता’, (दया पवार), ‘व्हेन आई हिड माई कास्ट’ (बाबूराव बाघुल), ‘आई वांट टू डिस्ट्रॉय माइसेल्फ’ (मलिका अमर शेख), ‘आई, द सॉल्ट डॉल’ (वंदना मिश्र) और ‘कोबाल्ट ब्लू’ (सचिन कुर्दालकर)।

उन्हें ‘द हिन्दु पुरस्कार’, ‘क्रॉसवर्ड बुक सम्मान’, ‘विन्डहैम कैम्पबेल पुरस्कार’ और ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी पुस्तक ‘हेलेन’ को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ (सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक) से सम्मानित किया गया।

ई-मेल : pintojerry@yahoo.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!