Madan Soni

Madan Soni

मदन सोनी

जन्म १९५२, सागर, मध्यप्रदेश में। पाँच आलोचना पुस्तकें प्रकाशित जिनमें कविता का व्योम और व्योम की कविता, विषयान्तर, कथापुरुष, उत्प्रेक्षा और विक्षेप शामिल। अनेक पुस्तकों और पत्रिकाओं का सम्पादन जिनमें आधुनिक हिन्दी की प्रेम कविताओं का संचयन प्रेम के रूपक, अशोक वाजपेयी की चुनी हुई रचनाएँ, शमशेर की कविता पर केन्द्रित आलोचना पुस्तक समझ भी पाता तुम्हें यदि मैं और भारत भवन, भोपाल से प्रकाशित पत्रिका पूर्वग्रह प्रमुख रूप से शामिल हैं। टेमिंग ऑफ द श्रू (शेक्सपीयर), कॉकेशियन चाक सॢकल (ब्रेख्त), यरमा (लोर्का), नैरो रोड टु द डीप नॉर्थ (एडवर्ड बॉण्ड), द स्क्वेयर (मार्ग्रीत ड्यूगास) आदि नाटकों, सिद्धार्थ (हरमन हेस) द नेम ऑफ द रोज़ (उम्बर्तो एको), वाइसेज़ फ्ऱाम चेर्नाबिल (इन्ग्रिड हुल्मेन), द विंची कोड (डैन ब्राउन) आदि उपन्यासों, और एडवर्ड सईद की पुस्तक रिप्रेजेंटेशंस ऑफ द इण्टेलेक्चुअल समेत अनेक कृतियों का अँग्रेज़ी से हिन्दी में अनुवाद।

देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार, नन्ददुलारे वाजपेयी पुरस्कार, मानव संसाधन विकास मन्त्रालय की वरिष्ठ शोधवृत्ति और रज़ा फाउण्डेशन दिल्ली तथा उच्च अध्ययन संस्थान नान्त (फ्रांस) की फेलोशिप प्राप्त।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!