Neel Padamnabhan

Neel Padamnabhan

नील पद्मनाभन

जन्म: 26 अप्रैल, 1938

शिक्षा: बी.एससी. (इंजीनियरिंग); एफ़.आई.ई.।

तमिल के आधुनिक कथा-साहित्य के प्रसिद्ध लेखक नील पद्मनाभन विद्युत बोर्ड के चीफ़ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।कहानी, उपन्यास, उपन्यासिकाएँ, कविता-संग्रह, समीक्षा आदि विविध विधाओं में कई उत्कृष्ट रचनाओं के स्रष्टा श्री पद्मनाभन लेखकों के लेखक माने जाते हैं।

केन्द्रीयसाहित्य अकादेमी की कार्यकारिणी के सदस्य रहते हुए (1998-2002) इन्होंने तमिल विशेषज्ञ समिति का नेतृत्व किया। ‘राजा अण्णायलै पुरस्कार’, तमिलनाडु सरकार का ‘उत्कृष्ट पुरस्कार’, ‘तजांऊर तमिल विश्वविद्यालय पुरस्कार’ आदि से विभूषित नील पद्मनाभन साहित्य अकादेमी के ‘अनुवाद पुरस्कार’ से भी नवाजे जा चुके हैं। उपनास ‘इलै उदीर कालम’ (‘पतझड़’) पर ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’भी मिल चुका है। इनकी अनेक कृतियाँ अंग्रेज़ी, रूसी और फ़्रेंच के अतिरिक्त भारतीय भाषाओं में अनूदित हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!