Pushkar Singh Kandari
पुष्कर सिंह कण्डारी
जन्म : 1 जनवरी 1929
शैक्षिक योग्यता : एम.ए. (अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास), एल. टी., साहित्यरत्न।
कार्यक्षेत्र : रा. इ. का. अगस्त्यमुनि में स. अध्यापक। रा. इ. का. खेड़ारवाल और श्रीनगर में 18 वर्षों तक प्रधानाचार्य, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में जिला विद्यालय निरीक्षक।
सार्वजनिक क्रियाकलाप : प्रारम्भ से ही सार्वजनिक हिताय संगठनों, सांस्कृतिक, साहित्यिक और शैक्षिक क्रियाकलापों से जुड़े हैं।
लेखन कार्य : 85 हिन्दी कविताएँ, 25 गढ़वाली गीत-कविताएँ, 15 हिन्दी, 7 गढ़वाली नाटक, ज्ञान-गंगा में डुबकियाँ, एक उपन्यास ‘व्यथा’, गढ़वाली शब्द भण्डार, गढ़वाली के टेलीग्राफ़िक शब्द-संग्रह, पर्वतीय अंचल में जनश्रुतियाँ और विश्वास, कुछ सुनी कुछ भुगती, मन्दाकिनी घाटी का सांस्कृतिक इतिहास आदि। धनाभाव में अप्रकाशित, प्रकाशन के लिए प्रयासरत।