Rajeev Sharma

Rajeev Sharma

राजीव शर्मा

जन्म : रंगपंचमी 1965 को ‘किरण-निवास’, भिंड (म.प्र.) में।

आजीविका : भारतीय प्रशासनिक सेवा में।

साहित्यिक : तीन कविता-संग्रह ‘उम्र की इक्कीस गलियाँ’ (2000), ‘धूप के ग्लेशियर’ (2001) तथा ‘प्रिज्म’ (2007)। मंडला जिले पर ‘युगयुगीन मंडला’ (2010)।

छायांकन : कान्हा और बांधवगढ़ के जंगलों में सौ से ज्यादा प्रजातियों का छायांकन। गिर के सिंहों, मदुमलाई-बाँदीपुर के बाघों, चंबल के घडि़यालों, सुंदरवन सतपुड़ा, कॉर्बेट, पेंच, मेलघाट सहित दुनिया भर के अभ्यारण्यों का सान्निध्य।

छायाचित्र  प्रदर्शनी  ‘Birds  of Bandhavgarh’.

अभिरुचियाँ : वन्य जीवन, ग्रामीण विकास, जनजातीय मुद्दों, जल संवर्धन, जैव विविधता, हस्तशिल्प में मैदानी कार्य।

विदेश यात्रा : संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाईलैंड, यूरोप।

विशेषज्ञता : मानव संसाधन प्रबंधन, ग्रामीण विकास।

शीघ्र प्रकाश्य : ओ…शो (आचार्य रजनीश के जीवन पर) बांधवगढ़ की चिरइयाँ, बांधवगढ़ के राजा बाघ।

संप्रति : आयुक्त, हथकरघा एवं हस्तशिल्प।

इ-मेल : rajeev.poet@gmail.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!