Varsha Adalja translated Satyanarayan Swami
वर्षा अडालजा (जन्म : 10 अप्रैल 1940, मुंबई) : गुजराती की यशस्वी कथाकार, नाटककार, निबंधकार एवं रंगकर्मी हैं। आपने समाजशास्त्र में परास्नातक और नाट्यकला में डिप्लोमा किया। आपके लगभग 20 उपन्यास, 5 कहानी-संग्रह, 1 नाटक, 2 एकांकी एवं 1 निबंध-संग्रह प्रकाशित हैं। आप आकाशवाणी में उद्घोषिका रहीं और आपने सुधा जैसी महिला पत्रिका और के गुजराती संस्करण का संपादन किया। आपने मित्रो मरजानी उपन्यास का गुजराती में अनुवाद भी किया है। आपको प्राप्त पुरस्कारों की सूची में सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, गुजराती साहित्य परिषद् का भगिनी पारितोषिक, स्वामी विवेकानंद भारती पुरस्कार, सनत कुमार पारितोषिक, भारतीय भाषा परिषद् का साबरमती पुरस्कार आदि प्रमुख हैं। साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत आपके उपन्यास अडसार को शांता कुमारी पारितोषिक से भी सम्मानित किया गया है।
सत्यनारायण स्वामी (जन्म : 1939, बीकानेर, राजस्थान) : हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, गुजराती और राजस्थानी भाषा में दक्ष साहित्यकार एवं प्रख्यात अनुवादक हैं। आप 1994 में राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर के पुस्तकालयाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए। राज्यसेवा से पूर्व आपने अभय जैन ग्रंथालय और सादूळ राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीकानेर में भी अपनी सेवाएँ दी हैं। आपकी कृतियों में प्रमुख हैं – जयपुरी बोलियों का व्याकरण मुनि जिनविजयजी : जीवन और कार्य मृत्युंजय, महानायक (अनुवाद); रुक्मिणी मंगल (भाषांतरण एवं अनुवाद सहित संपादन), ख्यात देशदर्पण, कूर्मविलास (संपादन सहयोग); आदि। आप जागती जोग, अनुराग स्मारिका, वंदना स्मारिका, राजस्थानी गंगा और वाणी सरोवर आदि पत्रिकाओं से सक्रिय रूप से संबद्ध रहे हैं। आपको भुवनवाणी ट्रस्ट, लखनऊ से अनुवाद कार्य हेतु सर्वोच्च मानद उपाधि ‘भाषा सेतु चक्रवर्तिन’ तथा साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार (2002) प्राप्त है।