Abhay Bang

Abhay Bang

डॉ. अभय बंग

डॉ. अभय बंग का जन्म 23 सितम्‍बर, 1950 को वर्धा, महाराष्‍ट्र में हुआ था। मेडिसिन शाखा के एम.डी. और अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एम.पी.एच. हैं। विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम स्थान और कई स्वर्णपदकों के साथ पढ़ाई पूरी करने पर अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ महाराष्ट्र के गडचिरौली नामक आदिवासी इलाक़े में स्वयंप्रेरणा से जाकर रहे और पिछले कई वर्षों से वहाँ स्वास्थ्य सेवा कर रहे हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्वख्याति के शोधकर्ता हैं। कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित तथा ‘टाइम’ नियतकालिक द्वारा 2005 में चुने गए ‘ग्लोबल हीरो ऑफ़ हेल्थ’ हैं। मराठी में प्रकाशित उनकी पुस्‍तक ‘माझा साक्षात्कारी हृदयरोग’ एक प्रसिद्ध पुस्‍तक है।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!