Akhand Pratap Singh

Akhand Pratap Singh

अखण्ड प्रताप सिंह

जन्म : 01 जनवरी 1969, आजमगढ़।

शिक्षा : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से बी.ए. ऑनर्स (प्रथम श्रेणी), एम.ए. (प्रथम एवं गोल्ड मेडलिस्ट), नेट/जे.आर.एफ. 1993 एवं पीएच.डी.   की उपाधियाँ।

साहित्य-सेवा : प्राचीन भारतीय धर्म-सम्प्रदाय, प्रतिमाशास्त्र, चित्रकला एवं वास्तु आदि कलाओं के विविध आयामों के अध्येता एवं अनुसंधानकर्ता। प्रकाशनाधीन ग्रन्थ ‘गुप्त-वाकाटक युगीन चित्रकला : एक सांस्कृतिक अध्ययन’ एवं ‘मन्दिर वास्तु एवं कला’।

सम्प्रति : 1995-96 से सल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज, बदलापुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर रहते हुए अध्यापन।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!