C Radhakrishnan translated A Arvindakshan

C Radhakrishnan translated A Arvindakshan

सी राधाकृष्णन (जन्म : 15 फरवरी 1939) : मलयालम् के प्रसिद्ध लेखक, भौतिक विज्ञानी, संपादक एवं फ़िल्मकार। आपने 1960 में कोडाईकनाल की आस्ट्रो फिजिकल ओब्ज़रवेटरी में वैज्ञानिक सहायक के रूप में अपने कार्य जीवन की शुरुआत की। कई पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञान पत्रकार, सहायक संपादक/संपादक रूप में जुड़ाव। आपकी प्रमुख कृतियाँ हैं-एल्लाम माइक्कुनना कादल, पुल्लिपुलिकलुम वेल्लिनक्षत्रांगलुमं, इवाइड एल्लावरकुम; सुखम थान्ने; मुनपेपारक्कुन्ना पक्षिकल, कराल पिलारूम कालम आदि। आपने उपन्यासों के अलावा कहानियाँ, निबंध एवं समीक्षाएँ भी लिखी हैं। आपने मलयालम्‌ फ़िल्म. अग्नि का लेखन एवं निर्देशन किया। आपकी अन्य निर्देशित फिल्म हैं – कनलात्तम्, पुष्यरागम्‌ एवं ओट्टयादिषथकल। आपको साहित्य अकादेमी पुरस्कार, मूर्तिदेवी पुरस्कार, केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार, वायलार अवार्ड, सी.पी. मेनन पुरस्कार, ज्ञानप्पाना पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों-सम्मानों से सम्मानित किया गया है। आप राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कार समिति के दो बार सदस्य भी रहे हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!