Gaurav Solanki

Gaurav Solanki

गौरव सोलंकी

कहानियाँ, कविताएँ, स्क्रीनप्ले, नॉन-फ़‍िक्शन और गाने लिखनेवाले गौरव सोलंकी का जन्म 7 जुलाई, 1986 को हुआ। बचपन संगरिया (राजस्थान) में बीता। आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद गौरव कुछ साल ‘तहलका’ के लिए सिनेमा और समाज पर भी लिखते रहे। 2014 में आई फ़‍िल्म ‘अग्ली’ के गीत लिखे। ‘फ़ैंटम फ़‍िल्म्स’ ने इनकी कहानी ‘हिसार में हाहाकार’ पर फ़‍िल्म बनाने के अधिकार भी ख़रीदे हैं। इनकी स्क्रिप्ट ‘निसार’ 2016 में ‘दृश्यम सनडैंस स्क्रीनराइटर्स लैब’ के लिए चुनी गई। अभी मुम्बई में रहते हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!