Gopal Upadhyaya

Gopal Upadhyaya

गोपाल उपाध्याय

जन्म – 18 नवंबर, 1939 ग्राम खुमाड़, सल्‍ट, जिला अल्मोडा, उत्तर प्रदेश में।

गोपाल उपाध्याय अपनी पीढ़ी के सर्वाधिक चर्चित लेखकों में रहे हैं। साहित्य-सूजन के साथ-साथ उन्होंने रेडियो नाटक के क्षेत्र में अनेक सशक्त रचनाएँ प्रस्तुत की हैं।

प्रकाशित कृतियां :

  • राजूला मालूशाही
  • डोले पर बैठी लड़की
  • अस्वीकार
  • एक टुकड़ा इतिहास (उपन्यास)
  • गुलाबगंध
  • इक्कीस कहानियां (कहानी)
  • सिर्फ तुम्हारे लिए
  • एक चीख अंधेरे की
  • रामकथा (नाटक)।

पुरस्कार-सम्मान :

  • एक टुकड़ा इतिहास (उपन्यास) पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
  • राम-कथा (नाटक) पर ‘मानस संगम’ कानपुर द्वारा ‘ललित पुरस्कार’ से सम्मानित।
You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!