Indranath Choudhuri

Indranath Choudhuri

इन्द्रनाथ चौधुरी

अध्ययन, अध्यापन, शिक्षा, प्रशासन तथा सांस्कृतिक, कूटनीति के क्षेत्रों में अपने विशिष्ट योगदान के लिए विख्यात इन्द्रनाथ चौधुरी हिन्दी साहित्य, भारतीय अध्ययन एवं तुलनात्मक साहित्य विषय के प्रोफेसर के रूप में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में सेवाएँ दे चुके हैं। साहित्य अकादेमी के सचिव; भारतीय उच्चायोग, लन्दन के संस्कृति मंत्री; नेहरू सेंटर लन्दन के निदेशक; इन्दिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर दि ऑर्ट के सदस्य सचिव और शैक्षिक निदेशक के तौर पर भी उल्लेखनीय कार्य किया है।

हिन्दी साहित्य, काव्यशास्त्र, सौन्दर्यशास्त्र, नाट्यशास्त्र, धर्म, संस्कृति, अनुवाद, अध्ययन, टैगोर अध्ययन आदि के विशेषज्ञ के रूप में देश-विदेश के अनेक सेमिनारों और सम्मेलनों में व्याख्यान दिया है।

तुलनात्मक साहित्य : भारतीय परिप्रेक्ष्य; तुलनात्मक साहित्य की भूमिका; निराला साहित्य पर बांग्ला प्रभाव; द जनेसिस ऑफ इमेजिनेशन : सलेक्टेड एसेज ऑन लिटरेचर थियरी, रिलिजन एंड कल्चर; स्पार्क्स फ्लाई अपवर्ड : थ्री एसेज ऑन एस्‍थेटिक्स; हिन्दुत्व : जीवन जीने का उपाय तथा विचार-दृष्टि; मेडिवल इंडियन लेगेसी : लिंग्विस्टिक एंड लिटरेरी  आदि।

विश्व प्रेम का अधिकारी : उत्तर-पूर्व भारत में टैगोर का स्वागत और स्वीकृति; टैगोर्स विजन ऑफ कंटेम्पररी वर्ल्ड; हिन्दी विश्वकोश; भारतीय साहित्य का विश्वकोश समेत अनेक ग्रन्‍थों का सम्पादन भी किया है।

हिन्दी, अंग्रेजी और बांग्ला तीनों भाषाओं में कृतियाँ प्रकाशित।

केन्द्रीय हिन्दी संस्‍थान, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के गंगाशरण सिंह हिन्दी पुरस्कार (2007) और दिल्ली हिन्दी अकादमी पुरस्कार (2009) समेत अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!