Keshav Patel

Keshav Patel

केशव पटेल

केशव पटेल देश के दिल यानी मध्य प्रदेश के निवासी हैं। प्रिंट और टीवी, दोनों माध्यमों में समान रूप से दखल रखते हैं। देश के आदिवासियों के स्वदेशी जीवन और साहित्य के साथ भारतीय पौराणिक संचार में गहरी रुचि रखते हैं। वे जमीनी स्तर पर मानवीय मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं। पत्रकारिता और शिक्षा क्षेत्र में समान निपुणता और गहराई के साथ प्रयासरत हैं। न्यू मीडिया में पीएच.डी. कर चुके हैं। पत्रकारिता जीवन का आरम्भ बतौर रिपोर्टर हुआ । देश-प्रदेश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे। मीडिया उद्योग में एक दशक से अधिक अनुभव के साथ लिखी, मलेशिया में लोकार्पित, उनकी किताब इस्प्लीकेशंस एंड इस्पेक्ट्स ऑफ़ न्यू मीडिया अमेजॉन में बेस्टसेलर है। श्रीलंका व इंडोनेशिया समेत भारत में तीन किताबें तथा देश-विदेश के प्रतिष्ठित जर्नल्स में 25 से ज्यादा शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!