Kshitimohan Sen

Kshitimohan Sen

आचार्य क्षितिमोहन सेन शास्त्री

आपका जन्‍म 2 दिसम्बर,1880 को हुआ।

मध्‍यकालीन सन्‍त साहित्‍य के मर्मज्ञ समीक्षकों में आपका अग्रणी स्‍थान है। आपकी गिनती अपने समय के प्रमुख संस्‍कृत विद्वानों में की जाती है। आप विश्वभारती विश्‍वविद्यालय में संस्कृत विभाग के उपाचार्य थे।

आपकी प्रमुख कृतियाँ हैं—‘कबीर’, ‘भारतीय मध्ययुगीन साधना धारा’, ‘भारतीय संस्कृति’, ‘युगगुरु राममोहन’, ‘जातिभेद’, ‘हिन्दू संस्कृति स्वरूप’, ‘भारतीय हिन्दू मुसलमान एकता साधना’, ‘प्राचीन भारतीय नारी’, ‘साधक और साधना’ आदि।

निधन : 12 मार्च, 1960

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!