Mahesh Darpan

Mahesh Darpan

महेश दर्पण

जन्‍म : 1 जुलाई, 1956: धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश।

प्रमुख कृतियाँ : ‘अपने साथ’, ‘चेहरे’, ‘मिट्टी की औलाद’, ‘रफ़्तार’, ‘वर्तमान में भविष्‍य’, ‘जाल’, ‘इक्कीस कहानियाँ’ (कहानी-संग्रह); ‘पंचतंत्र की कथा निराली’ (नाटक); ‘रचना-परिवेश’ (आलोचना); ‘पुश्किन के देश में’ (यात्रा-वृत्‍तान्‍त); ‘बहादुरशाह जफ़र’ (जीवनी)।

सम्‍पादन : ‘स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी कहानी कोश’ व ‘बीसवीं शताब्दी की हिन्दी कहानियाँ’ समेत कई पुस्तकों का सम्‍पादन। ‘सूर्या’, ‘सारिका’, ‘दिनमान’ के सम्पादन विभाग में काम करने के बाद सान्ध्य दैनिक ‘सान्ध्य टाइम्स’ के वरिष्ठ सम्पादकीय सहयोगी रहे।

सम्‍मान : हिन्दी अकादमी का ‘साहित्यकार सम्मान’ एवं ‘कृति पुरस्कार’, ‘पुश्किन सम्‍मान’ (मास्‍को), ‘राजेन्‍द्र यादव पुरस्‍कार’, ‘गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार’, ‘सुभाषचन्‍द्र बोस पुरस्‍कार’, ‘पीपुल्‍स विक्‍ट्री अवार्ड’ आदि।

ई-मेल : darpan.mahesh@gmail.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!