Mohanlal Bhaskar

Mohanlal Bhaskar

मोहनलाल भास्कर

जिस वर्ष ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन प्रारम्भ हुआ, उसी वर्ष 30 नवम्बर, 1942 को पंजाब की अबोहर तहसील में आपका जन्म हुआ।

अंग्रेज़ी में एम.ए. मोहनलाल भास्कर ने फ़िरोज़पुर छावनी के एम.एल.एम. हायर सेकंडरी स्कूल में अध्यापन कार्य किया। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान के लाहौर के कोट लखपत जेल में 14 वर्ष की बामशक्कत क़ैद गुज़ारी और उसके पश्चात्, जब रिहा हुए तो ज़़िन्दगी से रूठे नहीं बल्कि एक नया जोश लेकर जीवन को दुबारा नए सिरे से प्रारम्भ किया। इसी कड़ी में समाज-सेवा को मुख्य उद्देश्य बनाया और शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देते हुए ‘मानव मन्दिर सीनियर सेकंडरी स्कूल’ की शुरुआत की।

सन् 2004 में फ़िल्म-निर्माण के क्षेत्र में क़दम रखा और ‘ये है प्यार का मौसम’ नामक फ़िल्म का निर्माण किया। आपकी आत्मकथा के लिए सन् 1989 में ‘श्रीकांत वर्मा पुरस्कार’ से आपको सम्मानित किया गया।

उनकी स्मृति में पिछले पाँच वर्षो से ‘श्री मोहनलाल भास्कर फ़ाउंडेशन’ द्वारा ‘ऑल इंडिया मुशायरा’ फिरोजपुर (पंजाब) में करवाया जा रहा है।

निधन : 22 दिसम्बर, 2004

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!