Munish Sharma

Munish Sharma

मुनीश शर्मा

डॉ. मुनीश शर्मा का जन्म गांधी नगर, दिल्‍ली में हुआ प्रारंभिक शिक्षा डी.ए.वी. स्कूल दिल्ली और पी.एच.डी. तक की उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से प्राप्त की। वर्तमान में श्री अरविन्द महाविद्यालय, (सांध्य) दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। हिंदी नाटक और सिनेमा उनकी रूचि के मुख्य क्षेत्र हैं। उनकी प्रकाशित पुस्तकें : सुरेन्द्र वर्मा के नाटक : नैतिकता का झूठा सच, हिंदी नाटक  : मानवाधिकारों की रंगभूमि, हिंदी एकांकी रंगदर्शन, हिंदी नाटक और एकांकी, वस्तुनिष्ठ हिंदी (सहलेखन, डॉ. पूरनचंद टंडन), भारतेन्दु युगीन हिंदी नाटक : त्रासदियों का सफरनामा। इसके अतिरिक्त विभिन्‍न पत्रिकाओं में समसामयिक लेख।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!