Narmada Prasad Upadhyay

Narmada Prasad Upadhyay

नर्मदा प्रसाद उपाध्याय

नर्मदा प्रसाद उपाध्याय (30 जनवरी 1952) भारतीय कला पर लेखन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का नाम हैं। भारतीय कला पर उनकी 12 कृतियाँ प्रकाशित हैं। इसके अलावा छह संपादित, तीन अनुदित, 74 ललित निबंध की पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। श्री उपाध्याय को ब्रिटिश काउंसिल व शिमेंगर लेडर फैलोशिप मिल चुकी है।

भारतीय लघु चित्रों के मशहूर गेयर एंडरसन संग्रह पर काम करने के लिए उन्हें लेवेनहेम (इंग्लैंड) व नेशनल गैलेरी ऑफ ऑस्ट्रेलिया, केनबेरा द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके अलावा वे म.प्र. साहित्य परिषद, उ.प्र. हिंदी संस्थान के सम्मान सहित कई महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा सम्मानित हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!