Nikolai Chernyshevsky

Nikolai Chernyshevsky

निकोलाई चेर्नीशेव्स्की

जन्म : 24 जुलाई, 1828

चेर्नीशेव्स्की एक ऐसे महान विचारक-लेखक थे जिनकी रचनाओं ने कई इतिहास-निर्माताओं को प्रभावित किया था। केवल मार्क्स, एंगेल्स और प्लेखानोव ही नहीं, लेनिन भी चेर्नीशेव्स्की से अत्यधिक प्रभावित थे। लेनिन के अलावा उस वक़्त के अन्‍य रूसी क्रान्तिकारियों पर भी चेर्नीशेव्स्की का गहन प्रभाव था।

निधन : 29 अक्टूबर, 1889

You've just added this product to the cart: