Paramjeet S. Judge

Paramjeet S. Judge

परमजीत स. जज्ज    

6 नवम्बर, 1955 को जन्मे परमजीत स. जज्ज गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष (1991-95 तथा 2010-12) और कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन (2006-2008) रह चुके हैं। राजनीति, समाजशास्त्र और समाजशास्त्रीय सिद्धान्त में विशेषज्ञता प्राप्त श्री जज्ज सामाजिक आन्दोलनों के क्षेत्र में भी काम करते रहे हैं। इस क्षेत्र से सम्बद्ध उनकी पुस्तकें हैं—‘इन सरेक्शन टू एजिटेशन : द नक्सलाइट मूवमेंट इन पंजाब’ (1992), ‘टेरेरिज्म इन पंजाब : अंडरस्टैंडिंग ग्रासरूट्स रिएलिटी’ (1999—सहयोगी लेखन), ‘सोशल एंड पॉलिटिकल मूवमेंट्स : रीडिंग्स ऑन पंजाब’ (2000, सह-सम्पादन), ‘रिलीजन, आइडेंटिटी एंड नेशनहुड : द सिख मिलिटेंट मूवमेंट’ (2005)।

दलित सम्बन्धी विषयों पर भी व्यापक कार्य। अंग्रेज़ी में उपरोक्त पुस्तकों के अलावा पंजाबी में भी कई पुस्तकें प्रकाशित, जिनमें शामिल हैं—‘प्रवास : सभ्याचारिक संकट’, ‘मैक्स वेबर’, ‘समाज वैज्ञानिक दृष्टिकोण अते सिद्धान्त’ आदि।

उपन्यासकार के रूप में इन्होंने ‘पीतू’, ‘तरकालां’, ‘अर्थ’, ‘पच्छान बदल गई’ और ‘बदले दी पतझर’ आदि रचनाओं से पंजाबी भाषा को समृद्ध किया है।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!