Paresh Narendra Kamat

Paresh Narendra Kamat

परेश नरेंद्र कामत (जन्म : 1968) कवि एवं अनुवादक। पेशे से औषध-विज्ञानी हैं। कोंकणी, हिंदी, मराठी तथा अंग्रेज़ी भाषाओं का ज्ञान। आपकी पहली कविता 1988 में प्रकाशित हुई, जिस पर आपको बाकीबाब बोरकार स्मृति काव्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। आपकी कविताओं के मराठी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, अंग्रेज़ी आदि भाषाओं में अनुवाद हुए हैं। आपकी उल्लेखनीय कृतियाँ हैं – अळंग, गर्भखोल, शुभंकर, रंगबोली (कविता-संग्रह ), दो पंक्तियों के बीच (हिंदी से कोंकणी अनुवाद)। कोंकणी भाषा मंडल पुरस्कार (दो बार) तथा गोवा हिंदू असोसिएशन द्वारा कविवर्य बा. भ. बोरकार स्मृति पुरस्कार, गोवा कोंकणी अकादेमी द्वारा सर्वोत्कृष्ट साहित्य पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!