Parshuram Chaturvedi

Parshuram Chaturvedi

परशुराम चतुर्वेदी

जन्म : २५ जुलाई, सन् १८९४ ई.।

शिक्षा : प्रारम्भिक शिक्षा महाजनी पद्धति पर दी गयी। साथ ही संस्कृत का भी अभ्यास कराया गया। बलिया में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ कि। सन् १९१४ ई. में स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात् आगे की शिक्षा के लिए कायस्थ पाठशाला में अपना नाम लिखाया।

सन् १९२५ ई. में आपने बलिया में वकालत प्रारम्भ की।

साहित्य सेवा : मीराबाई की पदावली, उत्तरी भारत की सन्त परम्परा, सूफी काव्य-संग्रह, सन्त काव्य, हिन्दी काव्य-धारा में प्रेम-प्रवाह, वैष्णव धर्म, मानस की रामकथा, गार्हस्थ्य जीवन और ग्राम सेवा, नव-निबन्ध, मध्यकालीन प्रेम-साधना, कबीर साहित्य की परख, भारतीय प्रेमाख्यान की परम्परा, भारतीय साहित्य की सांस्कृतिक रेखाएँ, बौद्धसाहित्य की सांस्कृतिक झलक, सन्त साहित्य की भूमिका, साहित्य-पथ, भक्तिसाहित्य में मधुरोपासना, मध्यकालीन शृंगारिक प्रवृत्तियाँ, रहस्यवाद-भाषण, हिन्दी साहित्य का वृहत इतिहास, दादू ग्रन्थावली, बौद्धसिखों के चर्यापद, कबीर साहित्य चिन्तन।

निधन : १ जनवरी १९७९

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!