Prabha Varma

Prabha Varma

प्रभा वर्मा (जन्म : 1959)। कवि, गीतकार, मीडियाकर्मी और टेलीविजन प्रस्तोता के रूप में चर्चित। साहित्य अकादेमी, दिल्ली की कार्यकारिणी (2018-2022) के सदस्य और अकादमी के दक्षिण भारत मंडल के समन्वयक।

प्रमुख रचनाएँ – ‘अर्क पूर्णिमा’ (केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से विभूषित – 1995), ‘श्याम माधवम्‌’ (2013 में वयलार पुरस्कार, 2014 में आशान कविता सम्मान, 2016 में साहित्य अकादेमी पुरस्कार); ‘श्याम माधवम्‌’ का अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद। केरल के कई यशस्वी पुरस्कारों से विभूषित। कई फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। तीन बार श्रेष्ठ फिल्‍मी गीतकार-पुरस्कार। नाटक के लिए लिखे गए गीत के लिए संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार। काव्य विधा को प्रयोगपरक ढंग से उपन्यास के आकार में प्रस्तुत किया – ‘कनल चिलंक’ (आग का पाजेब)। मीडिया के क्षेत्र में भी प्रभा वर्मा के कई ग्रंथ प्रकाशित हैं। मलयाळम्‌ के अलावा अंग्रेजी में भी प्रभूत मात्रा में लेखन। संप्रति केरल के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यरत।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!