Raghav Prakash

Savita Paiwal

सविता पाईवाल

सविता पाईवाल ने हिन्दी, समाजशास्त्र, इतिहास और शिक्षा विषयों में एम.ए. किया है। राजस्थान विश्वविद्यालय से उन्हें पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त हैं। परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस, जयपुर की प्राचार्य तथा परिष्कार इंटरनेशनल कॉलेज, परिष्कार इंस्टीट्यूट ऑफ एडुकेशन, परिष्कार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज तथा परिष्कार शिक्षण संस्थान की संस्थापक एवं प्रबन्धक हैं। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कार्य करते हुए शिक्षा के सर्जनात्मक स्वरूप को विकसित करने का उद्यम किया है। परिष्कार शिक्षण-संस्थाओं में सृजनशील शिक्षा को विकसित करने के सतत प्रयास से पिछले दो दशक से स्व-निर्देशित नवाचारी शिक्षण-प्रशिक्षण पद्धति को विकसित करने में सहगामी रही हैं।

You've just added this product to the cart: