S. Aabid Hussain

S. Aabid Hussain

आबिद हुसैन

आबिद हुसैन (1896-1978) जामिया मिलिया, नई दिल्ली में 1926 से 1956 तक दर्शनशास्त्र और साहित्य के प्राध्यापक तथा उसके बाद अवकाश प्राप्त प्राध्यापक रहे। आपने 40 से भी अधिक पुस्तकें लिखीं, जिनमें “इंडियन नेशनलिज्म एंड कल्चर” (तीन खंड), “द वे आफ गाँधी एंड नेहरू” “द डेस्टिनी आफ इंडियन मुस्लिम” के साथ अंग्रेजी और जर्मन से अनेक पुस्तकें अनूदित कीं। इस पुस्तक के मूल उर्दू संस्करण को 1956 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा 1957 में डॉ. आबिद हुसैन को पद्य भूषण से सम्मानित किया गया। इसमें भारतीय संस्कृति का मार्मिक चित्रण किया गया।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!