Sheen Kaf Nizam

Sheen Kaf Nizam

शीन काफ़ निज़ाम

शीन. काफ़ निज़ाम का जन्म 26 नवम्बर, 1945 को जोधपुर में हुआ। आपने बहुत ही कम उम्र में उर्दू और हिन्दी जगत में एक सम्मानित स्थान प्राप्त कर लिया। साल 2010 में आप ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ से सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा आपको ‘राष्ट्रीय इक़बाल सम्मान’, ‘भाषा भारती सम्मान’ सहित कई पुरस्कार मिले हैं।

विता और आलोचना में रचनारत रहते हुए आपने हिन्दी से उर्दू तथा उर्दू से हिन्दी में आधुनिक कविता का अनुवाद-कार्य भी किया है। आप कई उर्दू पत्रिकाओं के सम्पादन से जुड़े रहे।

आपकी प्रमुख कृतियाँ हैं—कविता—‘लम्हों की सलीब’, ‘नाद’, ‘दश्त में दरिया’, ‘साया कोई लम्बा ना था’, ‘सायों के साये में’, ‘रास्ता ये कहीं नहीं जाता’, ‘बयाज़ें खो गई हैं’, ‘गुमशुदा दौर की गूँजती घंटियाँ’; आलोचना—‘मंटो-अहतिज़ाज़ और अफ़साना’, ‘लफ़्ज़-दर-लफ़्ज़’, ‘मानी-दर-मानी’, ‘तज़किरा मआसिर-शोरा-ए-जोधपुर’।

ई-मेल : sheenkaafnizam@rediffmail.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!