Shyamkrishna Pandey

Shyamkrishna Pandey

श्यामकृष्ण पाण्डेय

जन्म : 13 नवम्बर 1943 को हुआ।

अपनी निजी ज़िन्दगी में एडवोकेट, इलाहाबाद हाईकोर्ट, कार्यसचिव, अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयागराज, अध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय यूनियन (1963-64), चेयरमैन, उत्तर प्रदेश छात्र संघर्ष समिति (1964-1965) सदस्य, हिन्दी सलाहकार समिति शिक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रलाय, भारत सरकार (1979-80) सदस्य, संयुक्त हिन्दी सलाहकार समिति मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार (2003-2006), सदस्य, इलाहाबाद युनिवर्सिटी एक्जीक्युटिव काउंसिल (1978-1992) तथा भारत की कई राष्ट्रीय संस्थाओं से सम्बद्ध रहे।

श्यामकृष्ण पाण्डेय द्वारा भारतीय छात्र आन्दोलन का इतिहास (दो भाग)—(1) स्वाधीनता का दौर, (2) स्वतंत्रता के बाद, (3) युवा पहल : संघर्ष : आजादी आदि पुस्तकें रचित हैं।

भारत, अमरीका, स्विटजरलैण्ड, हॉलैण्ड तथा कनाडा की कई संस्थाओं एवं अधिवेशनों में व्याख्यान, आकाशवाणी, दूरदर्शन तथा अन्य चैनलों पर 100 से अधिक बार वार्ता प्रसारण।

सम्पर्क सूत्र : 130/83, रसूलाबाद, पोस्टकैवेलरी लाइन्स, प्रयागराज-211004

ईमेल : shyamkrishnapandey13@gmail.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!