Sinclair Lewis

Sinclair Lewis

सिंक्लेयर लुइस

उपन्यास-विधा में व्यंग्य की शैली को साधने वाले दुनिया के प्रसिद्ध लेखकों की जब कभी भी चर्चा की जाएगी तो उनमें मार्क ट्वेन और सिंक्लेयर लुइस (1885-1951) अग्रणी माने जाएँगे। कहा जा सकता है कि सिंक्लेयर लुइस मूलतः एक उपन्यासकार नहीं बल्कि एक सामाजिक आलोचक था जिसने उपन्यास-विधा का इस्तेमाल एक माध्यम के रूप में किया। लुइस के समय से लेकर आज तक, अमेरिका के अधिकांश समालोचक उसे अपने युग का महानतम व्यंग्यकार मानते रहे हैं ।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!