Sudhakar Yadav

Sudhakar Yadav

सुधाकर यादव

1957 में महाराष्ट्र के हासेगाँव, ज़िला—उस्मानाबाद में जन्म। औरंगाबाद के शासकीय महाविद्यालय से रेखांकन और चित्रकला में डिप्लोमा, जे.जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, मुम्बई से कला शिक्षा में डिप्लोमा। 1984 से अब तक अनेक कला दीर्घाओं में चित्रों का प्रदर्शन। कई महत्त्वपूर्ण चित्रकारों के कैटलॉग में निबन्ध प्रकाशित। कई राष्ट्रीय कला संस्थाओं में कला पर व्याख्यान और कार्यशालाएँ। कई चित्रकला कैम्प्स में शिरकत। ‘सर जे.जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट्स’, मुम्बई में कला अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त। इन दिनों मुम्बई में।

You've just added this product to the cart: