Swanand Kirkire

Swanand Kirkire

स्वानंद किरकिरे

स्वानंद किरकिरे का जन्म 1969 में, इंदौर (मध्य प्रदेश) के एक मराठी परिवार में हुआ। शुरुआती पढ़ाई इंदौर में ही हुई। स्नातक ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’, दिल्ली से किया और वहीं आपने नाट्य-लेखन के साथ-साथ गीत और कविता लिखना भी शुरू किया।

गीतकार, गायक, अभिनेता, संवाद लेखक, संगीत निर्देशक और सह-निर्देशक होना स्वानंद किरकिरे के बहुआयामी व्यक्तित्व की झलक है। ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’, ‘परिणीता’, ‘पा’, ‘राजनीति’, ‘पीपली लाइव’, ‘बर्फी’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ आदि फ़िल्मों के लिए कई ख़ूबसूरत गीतों की रचना करनेवाले स्वानंद सर्वश्रेष्ठ गीत-लेखन के लिए दो बार ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ से सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा कई अन्य फ़िल्म अवार्ड से भी नवाज़े जा चुके हैं। आपने ‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’, ‘चमेली’, ‘एकलव्य’, ‘मैक्सिमम’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ आदि हिंदी फ़िल्मों के साथ ही मराठी फ़िल्म ‘चुम्बक’ में अभिनय भी किया है।

उर्दू, हिन्दी और मराठी लेखन-परम्परा से ख़ुद को प्रभावित मानने वाले स्वानंद का यह पहला कविता-संग्रह है – आपकमाई।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!