Tejinder

Tejinder

तेजिन्दर

जन्म – 1951, जालंधर

पंजाब में प्राथमिक शिक्षा के बाद छत्तीसगढ़, बस्तर और रायपुर में अध्ययन, रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर से अँग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि।

शुरुआती दौर में दैनिक देशबन्धु और मध्यप्रदेशक्रानिकल से सम्बद्ध, फिर लम्बे समय तक आकाशवाणी और दूरदर्शन से जुड़ाव, दूरदर्शन के उपमहानिदेशक पद से सेवानिवृत्त।

प्रकाशित कृतिया – ‘वह मेरा चेहरा’, ‘काला पादरी’, ‘उस शहर तक’, ‘हैलो सुनिज’, ‘सीढ़ियों पर चीता’ (सभी उपन्यास), ‘घोड़ा-बादल’, ‘क्या तुम नहा चुके’ (कहानी संग्रह), ‘बच्चे अलाव ताप रहे है (कविता संग्रह)। ओडिशा का कालाहांडी तथा बलांगीर के सूखाग्रस्त क्षेत्रों की यात्रा पर आधारित ‘डायरी-सागा-सागा’, बहुचर्चित सुंदरलाल बहुगुणा के जीवन के माध्यम से टिहरी की कथा ‘टिहरी के बहुगुणा’ का प्रकाशन।

सम्मान – छत्तीसगढ़ शासन का पंडित सुन्दरलाल शर्मा सम्मान, कथाक्रम सम्मान, ‘वह मेरा चेहरा’ पर मध्यप्रदेश शासन साहित्य परिषद् का अकादमी पुरस्कार, मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का वगीश्वरी सम्मान, लीलारानी स्मृति सम्मान।

फिल्म – दूरदर्शन की इंडियन क्लासिक्स योजना के तहत् उपन्यास ‘हैलो सुजित’ पर टेलीफिल्म का निर्माण। रचनाओं का अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित।

सम्प्रति – अनियतकालीन अंग्रेजी पत्रिका ‘अनटोल्ड वायस ऑफ द डाउनट्राउन’ का सम्पादन।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!