Vinod das

Vinod das

विनोद दास

विनोद दास का जन्म बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के कमोली गाँव में 10 अक्टूबर, 1955 को हुआ। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी में एम.ए. किया और मोहन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से चार वर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम ‘बीएमएस’ की डिग्री ली।

उनकी प्रकाशित कृतियाँ हैं—‘ख़ि‍लाफ़ हवा से गुज़रते हुए’, ‘वर्णमाला से बाहर’, ‘कुजात’ (कविता-संग्रह); ‘सुखी घर सोसाइटी’ (उपन्यास); ‘कविता का वैभव’, ‘सृजन का आलोक’, ‘भारतीय सिनेमा का अन्त:करण’ (आलोचना); ‘बतरस’ (साक्षात्कार); ‘साक्षरता और समाज’ (निबन्ध); ‘कैमरा मेरी तीसरी आँख’ (अनुवाद)।

उनकी कविताओं के अनुवाद हिन्दी से इतर विभिन्न भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में हो चुके हैं। अंग्रेजी में अनूदित उनकी कविताओं का संकलन ‘द वर्ल्ड ऑन ए हैंडकार्ट’ शीर्षक से प्रकाशित है। उन्होंने काफ़्का, रुडयार्ड किपलिंग, बोर्खेस, लोर्का, पाब्लो नेरूदा जैसे विश्वविख्यात लेखकों की कृतियों के अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद भी किए हैं। ‘जनसत्ता’ कोलकाता के सबरंग में ‘देशान्तर’ स्तम्भ में विदेशी कविताओं के निय‍मित अनुवाद प्रकाशित होते रहे हैं। भारतीय भाषा परिषद् की मासिक पत्रिका ‘वागर्थ’ के सम्पादक रहे हैं। साहित्यिक पत्रिका ‘अन्तर्दृष्टि’ का प्रकाशन और सम्पादन भी किया है।

उन्हें ‘श्रीकान्त वर्मा सम्मान’, ‘केदारनाथ अग्रवाल सम्मान’, ‘शमशेर सम्मान’ और युवा लेखन के लिए ‘भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है।

सम्पर्क : tiwarvk1955@yahoo.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!