Yashwant Vyas

Yashwant Vyas

यशवंत व्यास

जन्म : 6 मार्च, 1964।

नए प्रयोगों के लिए चर्चित व्यंग्यकार-पत्रकार।

जो सहमत हैं सुनें, चिंताघर, अपने गिरेबान में, अमिताभ का अ, कामरेड गोडसे, इन दिनों प्रेम उर्फ़ लौट आओ नीलकमल, यारी-दुश्मनी, ख़्वाब के दो दिन, अब तक छप्पन, कल की ताज़ा ख़बर, हिट उपदेश : द बुक ऑफ़ रेजर मैनेजमेंट आदि किताबें।

हाल में शायर-फ़िल्मकार गुलज़ार के साथ चर्चित किताब बोसकीयाना; यारी-दुश्मनी, तथास्तु , रसभंग और नमस्कार जैसे लोकप्रिय कॉलम। किताबों में दो उपन्यास शामिल, दोनों पुरस्कृत। विभिन्न मीडिया उपक्रमों में संपादक, सलाहकार और संस्थापक की भूमिकाएँ।

लेखन के लिए शरद जोशी राष्ट्रीय सम्मान। एक दशक से प्रतिष्ठित अख़बार अमर उजाला के समूह सलाहकार और नए माध्यमों पर कुछ अनूठे प्रयोगों में व्यस्त जिनमें से एक है–खटाक फ़िक्शन सीरीज़, जो डिजिटल और प्रिंट के साझे की दोस्ताना कारीगरी है। मुख्य सम्‍पादित पत्रिकाएँ : सिर्फ, धरातल, उत्तरशती, आलोचना (सह-सम्‍पादक के रूप में), कसौटी।

निधन : 12 मई, 2020

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!