Abid Surti

Abid Surti

आबिद सुरती

जन्मतिथि : 5 मई, 1935।

जन्मस्थान : राजुला (सौराष्ट्र)।

शिक्षा : एस.एस.सी. बम्बई। इसके बाद सर जे.जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट, बम्बई में कला-अध्ययन।

एक लेखक, चित्रकार और कार्टूनिस्ट के रूप में प्रख्यात। पिछले तीस वर्षों से हिंदी एवं गुजराती की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखन। रेडियो और बम्बई दूरदर्शन के लिए नाट्य लेखन। इन दिनों फिल्म-पटकथा-लेखन का भी कार्य। बम्बई दूरदर्शन द्वारा तीन उपन्यासों पर टेली फिल्मों का निर्माण। दिल्ली दूरदर्शन से एक कहानी कार्यक्रम में तीसरी आँख नामक कहानी का प्रसारण। राधे-राधे हम सब आधे शीर्षक नाटक का लेखन एवं निर्देशन। फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड, फिल्म राईटर्स एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ़ राईटर्स एंड इलस्ट्रेटर्स फॉर चिल्ड्रेन, दिल्ली, के सदस्य। पिछले 25 वर्षों से ‘धर्मयुग’ के अत्यंत लोकप्रिय कार्टून कोने ‘डब्बूजी’ का निरंतर चित्रांकन एवं लेखन।

अब तक पच्चीस उपन्यास, दो कहानी-संग्रह, तीन बड़े नाटक, एक यात्रा-वृतांत, दो बालोपयोगी पुस्तकें और करीब बारह, कार्टून-संग्रह प्रकाशित। इन पुस्तकों में से ज्यादातर का मराठी, हिंदी अंग्रेजी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, उड़िया, उर्दू और पंजाबी सहित अन्य कई प्रादेशिक भाषाओं में भी अनुवाद।

एक चित्रकार के रूप में आदिब सुरती अपनी कलाकृतियों की अनेक प्रदर्शनियाँ आयोजित कर चुके हैं। चित्रकला में उनके प्रयोगों पर भारत सरकार के फिल्म प्रभाग ने आबिद’ शीर्षक एक रंगीन फिल्म बनाई थी, जिसका निर्देशन ख्यातिप्राप्त निर्देशक प्रमोद पति ने किया था।

पुस्तक के आवरण पर आबिद सुरती की ही चित्रकृति दी गई है।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!