Balshauri Reddi

Krishna Bihari Mishra

कृष्णबिहारी मिश्र

जन्म : 1 जुलाई, 1936, बलिहार, बलिया, उत्तर प्रदेश।

शिक्षा : एम.ए. (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय)। पी-एच.डी. (कलकत्ता विश्वविद्यालय)

1996 में बंगवासी मार्निंग कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष के पद से सेवा-निवृत।

देश-विदेश के विभिन्‍न विश्वविद्यालयों, शिक्षण-संस्थानों के सारस्वत प्रसंगों में सक्रिय भूमिका।

प्रकाशित कृतियाँ : ललित निबन्ध-संग्रह : ‘बेहया का जंगल’, ‘मकान उठ रहे है’, ‘आँगन की तलाश’। पत्रकारिता : ‘जातीय चेतना और खड़ी बोली साहित्य की निर्माण-भूमि’, ‘हिन्दी पत्रकारिता : राजस्थानी आयोजन की कृति भूमिका’, ‘गणेश शंकर विद्यार्थी’, ‘पत्रकारिता : इतिहास और प्रश्न’, ‘हिन्दी पत्रकारिता : जातीय अस्मिता की जागरण भूमिका’।

समीक्षा : ‘हिन्दी साहित्य की इतिहास कथा’, ‘आस्था और मूल्यों का संक्रमण’, ‘आलोकपन्था’, ‘सम्बुद्धि’।

सम्पादन : त्रैमासिक पत्रिका ‘समिधा’ और मासिक ‘भोजपुरी माटी’।

मिश्र जी की भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित कृतियाँ हैं : ‘हिन्दी पत्रकारिता’ और ‘नेह के नाते अनेक’।

सम्पर्क-सूत्र : 7-बी, हरिमोहन राय लेन

कोलकाता – 700015

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!