Chandra kumar

Chandra kumar

चन्द्र कुमार

चन्द्र कुमार एक निजी सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी में निदेशक का कार्यभार सँभालने के साथ-साथ साहित्य और सम-सामयिक विषयों पर पठन-लेखन करते हैं। स्थानीय समाचारपत्र में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए लम्बे समय तक स्तम्भ लेखन के साथ ही कला, संस्कृति, लोक-जीवन, शिक्षा, खेल, विज्ञान और समकालीन मुद्दों पर उनके आलेख मधुमती, नवनीत, नटरंग, उदन्ती, क, आकृति, सुजस, जनसत्ता इत्यादि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।

हाल ही में प्रकाशित ‘आर्टिफिशियल इण्टेलिजेन्स बनाम लेखन का भविष्य’ मधुमती और ‘तकनीकी विकास और संवेदना का संक्रान्ति काल’ नवनीत में प्रकाशित आलेखों ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है। इसके साथ ही अलग-अलग विधाओं में रची समकालीन कृतियों पर पाठकीय दृष्टि से कुछ समीक्षात्मक टीपें राजस्थान पत्रिका व पक्षधर, मधुमती सहित साहित्यिक पत्रिकाओं और जानकी पुल वैब पोर्टल पर प्रकाशित हुई हैं।

विरासत-संरक्षण अभियान के तहत चन्द्र कुमार ने ‘युवायन’ के हिन्दी और अँग्रेज़ी भाषा के हवेली विशेषांकों का सम्पादन भी किया है।

सम्पर्क : 702, एमरॉल्ड-यूडीबी, नन्दपुरी अण्डरपास, अशोक विहार, मालवीय नगर, जयपुर-302017

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!