Doman Sahu

Doman Sahu

इन भाषाओं का पुनर्लेखन डोमन साहु ‘समीर’ (30 जून 1924) ने किया है। साहित्य अकादमी द्वारा भाषा सम्मान (1997) के अलावा इन्हें कई प्रांतीय-राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। तुलनात्मक अध्ययन, कविता लेखन, निबंध लेखन, अनुवाद, कहानी, लेखन, शब्द कोश संपादन आदि विभिन्न क्षेत्रों में इन्होंने हिन्दीं, अंगिका और संताली की सेवा की है। इनकी कुछ प्रमुख कृतियां हैं- हिन्दी और संतालीः तुलनात्मक अध्ययन संताली भाषा और साहित्य, हिन्दी संताली शब्द कोश, अंगिक हिन्दी शब्दकोश आदि।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!