K.C. Ajay Kumar

K.C. Ajay Kumar

के.सी. अजय कुमार

बैंकिंग क्षेत्र में मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) पद से सेवानिवृत्त डॉ. के.सी. अजय कुमार का हिंदी और मलयालम दोनों भाषा-आँगनों में समान रूप से और निर्बाध आवाजाही है। केरल की पृष्ठभूमि के लेखक-सह-अनुवादक डॉ. कुमार ने स्वाभाविक ही मूल लेखन के साथ-साथ अनुवाद कर्म भी प्रभूत मात्रा में किया है। हिंदी में ‘स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित हिंदी उपन्यास’ तथा ‘मलयालम व्याकरण : एक परिचय’ जैसे ग्रंथों के अलावा ‘सूर्यगायत्री’ और ‘कालिदास’ शीर्षक उपन्यासों की रचना की है। मलयालम में ‘कालिदास’, ‘मृत्युंजय’ और ‘रवींद्रनाथम्‌’ शीर्षक उपन्यासों के प्रणयन के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर की संपूर्ण कहानियों, ‘गोरा’ उपन्यास तथा डॉ. नरेंद्र कोहली के  उपन्यासों सहित अनेक अन्य लेखकों की अनेक महत्वपूर्ण रचनाओं का मलयालम अनुवाद भी डॉ. कुमार की रचनात्मकता को प्रकट करते हैं। अनेक कृतियों का हिंदी अनुवाद भी। लेखक मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ‘हिंदीतर भाषी हिंदी लेखक पुरस्कार’ के अलावा साहित्य अकादेमी के ‘अनुवाद पुरस्कार’ से भी सम्मानित हैं। वर्ष 2018 में मॉरीशस में आपको ‘विश्व हिंदी सम्मान’ भी मिला है। संप्रति, तिरुवनंतपुरम में रहकर स्वतंत्र लेखन।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!