Laxminarayan Tripathi

Laxminarayan Tripathi

लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी

जन्म : थाणे (महाराष्ट्र), सन् 1979 में।

शिक्षा : बी.कॉम., मीठीबाई कॉलेज, मुम्बई।

लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी अनेकानेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी होने के साथ-साथ कैंसर पीड़ित व एच.आई.वी. के लिए भी कार्यरत हैं। हिजड़ों व महिलाओं की समस्याओं को भी उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया है। विश्व के अनेक देशों में उन्होंने भारतीय हिजड़ा समाज का प्रतिनिधित्व भी किया है। अनेकानेक पुरस्कार व सम्मान से सम्मानित लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी हिजड़ा समाज की शिक्षा और अधिकारों के लिए पूर्णतः समर्पित हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!