P. Ashok Kumar

P. Ashok Kumar

पी. अशोक कुमार

पी. अशोक कुमार तेलगू के एक ऐसे महत्त्वपूर्ण कथाकार हैं जिन्होंने तेलंगाना के जनजीवन को लेकर पीड़ा और आवेग के साथ विस्तृत लेखन किया है और तेलगू साहित्य को समृद्ध किया है। अब तक इनके दो उपन्यास और छह कहानी-संकलन प्रकाशित हैं। जीविकोपार्जन के लिए इनके इलाक़े से खाड़ी के देशों में गए हुए लोगों की विवशता और यातनाओं को लेकर लिखा गया इनका उपन्यास ‘रेगिस्तान की लपटें’ तथा इसी विषय पर लिखी इनकी कई कहानियाँ बहुप्रशंसित एवं पुरस्कृत हैं।

सन् 1966 में जन्मे अशोक कुमार भारतीय भाषा परिषद् के ‘युवा लेखक पुरस्कार’, तेलगू विश्वविद्यालय के ‘धर्मनिधि पुरस्कार’ तथा ‘प्रतिभा पुरस्कार’, अप्पाजोस्युला विष्णुभोट्ला फ़ाउंडेशन के ‘विशिष्ट उपन्यासकार पुरस्कार’ समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!