Ravindra Bharti

Ravindra Bharti

रवीन्द्र भारती

जन्म : 1951

प्रकाशित कृतियाँ—कविता-संग्रह : ‘जड़ों की आख़‍िरी पकड़ तक’, ‘धूप के और क़रीब’, ‘यह मेरा ही अंश है’, ‘नचनिया’; नाटक : ‘कम्पनी उस्ताद’, ‘फूकन का सुथन्ना’, ‘जनवासा’, ‘अगिन तिरिया’ और ‘कौआहंकनी’ (फ़‍िल्म निर्माण)।

कविताएँ कई भाषाओं में अनूदित।

सम्मान/पुरस्कार : बिहार राष्ट्रभाषा परिषद से ‘विशिष्ट साहित्य सेवा सम्मान’, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार से सीनियर फ़ेलोशिप।

1975 में आपातकाल के दौरान कविता पर एक वर्ष का कारावास।

सम्‍पर्क : ravinderbharti12@yahoo.com

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!