Sanjay Kumar

Sanjay Kumar

संजय कुमार

वर्तमान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के ‘दी लक्ष्मी मित्तल एंड फैमिली साउथ एशिया इंस्टीट्यूट’ में बतौर इंडिया कंट्री डायरेक्टर पदस्थापित हैं। इससे पूर्व वे SEWA अभियान के अग्रणी पदों पर लगभग दो दशकों तक सक्रिय रहे, जहाँ उन पर दिल्ली में SEWA की स्थापना करने के साथ-साथ एक निदेशक के रूप में SEWA के राष्ट्रीय संगठन ‘SEWA भारत’ को संचालित करने का दोहरा उत्तरदायित्व था। वहाँ उन्होंने माइक्रोफाइनेंस, कचरा-प्रबन्धन, अभावग्रस्त लोगों के पक्षपोषण, सरकारी एजेंसियों और लक्ष्य-समहों के बीच की कडी की भूमिका, उनकी आजीविका के माध्यमों और युवाओं में कार्यकौशल को प्रोत्साहित करने जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों को नेतृत्व प्रदान किया। वे फ़ोटोग्राफ़ी में गहरी रुचि लेते हैं और भारतीय महिला कामगारों पर केन्द्रित उनकी प्रेरणादायक तस्वीरों की प्रदर्शनी लन्दन के हाउस ऑफ़ कॉमन में आयोजित की जा चुकी है। वे राष्ट्रीय दैनिकों में सामाजिक मुद्दों पर निरन्तर सम्पादकीय कॉलम लिखते रहे हैं और SPEAK मेंटरशिप, अमेरिका के निदेशक मण्डल में बतौर वरीय परामर्शदाता अपनी ऐच्छिक सेवाएँ भी देते हैं।

संजय कुमार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पी-एच.डी. की है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर करने के बाद हार्वर्ड कैनेडी स्कूल से लोकप्रशासन में ‘मिड कैरियर मास्टर्स’ की पढ़ाई की है। इसके अतिरिक्त उनके पास ISS, दी हेग से प्राप्त ‘सोशल सिक्योरिटी ऑफ़ पुअर’ विषय पर पीजी डिप्लोमा भी है।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!