Yashodhara Dalmia

Yashodhara Dalmia

यशोधरा डालमिया

यशोधरा डालमिया कला-इतिहासकार हैं और स्वतन्त्र रूप से कला-प्रदर्शनियों का संयोजन करती हैं। वे दिल्ली में रहती हैं। उन्होंने समकालीन भारतीय कला पर अनेक निबन्धों और समीक्षाओं आदि का लेखन किया है। उनकी लिखी पुस्तकों में अमृता शेर-गिल : अ लाइफ द मेकिंय ऑफ मॉडर्न इण्डियन आर्ट : द प्रोग्रेसिव्स, जर्नी : फॉर जनरेशन्स ऑफ इण्डियन आर्टिस्ट्स, बुद्ध टु कृष्ण, और लाइफ़ एण्ड टाइम्स ऑफ जॉर्ज कीट शामिल हैं। उन्होंने कई कला-प्रदर्शनियों को संयोजित (क्यूरेट) किया है जिनमें मुम्बई की नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉर्डर्न आर्ट की शुभारम्भ प्रदर्शनी द मॉडर्नस और २०१४ में अमृता शेर-गिल की जन्मशती के अवसर पर नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट नयी दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु में आयोजित प्रदर्शनी अमृता शेर-गिल : द पैशनिट क्वेस्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!