Yogendra Sharma

Yogendra Sharma

योगेन्द्र शर्मा

जन्म : 10 जुलाई, 1945; फ़ैज़ाबाद (उ.प्र.)।

शिक्षा : एम.ए., बी.एड., साहित्य रत्न, डिप्लोमा इन टीचिंग इंगलिश।

पी.ई.एस., वरिष्ठ शोध मनोवैज्ञानिक, सेवानिवृत्त, पूर्व सचिव, गांधी स्वाध्याय मंडल एवं रंगभूमि, साहित्यिक संस्थाओं में चार वर्ष तक प्रवक्ता, लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश से चयनित होकर शिक्षा विभाग के राजकीय सेवा में 36 वर्षों तक कार्यरत एवं 2005 में सेवानिवृत्ति। इस अवधि में विभिन्न सहायता प्राप्त तथा राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य। सन्देश में स्थित विभिन्न मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्रों में वोकेशनल गाइडेंस काउन्सलर एवं मंडलीय मनोवैज्ञानिक तथा मनोविज्ञानशाला में वरिष्ठ शोध मनोवैज्ञानिक।

प्रमुख कृतियाँ : ‘आवृत्त अनावृत’ (उपन्यास); ‘शिलालेख विश्वास का’ (काव्य-संग्रह); ‘यश गाथाएँ’ (जीवनी-साहित्य); ‘किशोर एवं युवाओं की मनोवृत्तियाँ और विकास’, ‘बाल शिक्षा और विकास’ आदि।

सम्मान : उ.प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2015 का ‘बाबू श्यामसुन्दर दास सर्जना पुरस्कार’, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उ.प्र. द्वारा ‘साहित्य गौरव सम्मान’ से विभूषित।

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!