Girish P. Jakhotiya

Girish P. Jakhotiya

डॉ. गिरीश पी. जाखोटिया

डॉ. गिरीश पी. जाखोटिया प्रबन्धन सलाहकार के रूप में जाना-पहचाना नाम है। मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. जाखोटिया विश्व की प्रथम श्रेणी के संगठन जैसे सिमेन्स, बी.ए.एस.एफ., हिन्दुस्तान लीवर (यूनिलीवर), मित्सुई की सीसा गोवा, फाइज़र, ओइंस कार्निंग, वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (आई.एल.ओ.), सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान, टाटा इंजीनियरिंग, इंडियन ऑयल, खिमजी रामदास ग्रुप ऑफ ओमान, ई.टी.ए. एस्कॉन ग्रुप ऑफ दुबई आदि के लिए अपनी सलाह देते हैं।

अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल द्वारा बेस्ट ऑल इंडिया प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट पुरस्कार मिल चुका है। उनके शोध-पत्र राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो चुके हैं। छह पुस्तकों और विनिबन्धों के लेखक डॉ. जाखोटिया की एक पुस्तक स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर आधारित है जिसे ‘ऑनर्स वेल्यू एडेड’ और ‘गिरमान मॉडेल’ जैसी मौलिक अवधारणाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का काम माना जाता है। हाल ही में श्रीमती जाखोटिया के सहयोग से लिखी उनकी एक पुस्तक ‘केसेज इन मैनेजमेंट’ का प्रकाशन सिंगापुर से हुआ है। सम्प्रति एक उपन्यास के लेखन में व्यस्त।

बॉम्बे चार्टर्ड एकाउंट्स सोसायटी के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के अलावा आपने इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पाठ्यक्रम में संशोधन और आइ.सी.डब्ल्यू.ए.आई. के लिए नई अवधारणाओं और शब्दावली के साथ मैनेजमेंट अकाउंटिंग में पहले भारतीय शब्दकोश का लेखन भी किया है।

मुम्बई विश्वविद्यालय, कानफेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स लंदन आदि से संबद्ध।

सम्प्रति : मुख्य सलाहकार, जाखोटिया एंड एसोसिएट्स, मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स, मुम्बई।

सम्पर्क : 702, यशवंत, चित्तरंजन रोड, विले पार्ले (पूर्व), मुम्बई-400057, भारत।

फोन : 022-2623059, 2685959

You've just added this product to the cart:

error: Content is protected !!